सीएम योगी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
चंदौली जिले के प्रदेश सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह का सजीव प्रसारण जनपद मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में देखा गया।
चंदौली जिले के प्रदेश सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह का सजीव प्रसारण जनपद मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में देखा गया।
आप को बता दें कि मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आज प्रदेश सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह का सजीव प्रसारण देखा गया । इस मौके पर जिलाधिकारी संजीव सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण का आयोजन समस्त विकास खंडो एवं तहसील मुख्यालय पर भी किया गया।
इसी क्रम में चंदौली जनपद के सकलडीहा ब्लाक परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल का लाइव शपथ ग्रहण कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। ब्लॉक सभागार में बड़ी एलइडी लगा कर मंत्रिमंडल के लाइव प्रोग्राम को बीडीओ अरुण कुमार पांडेय तथा एडीओ पंचायत बजरंगी पांडे के साथ पूरे ब्लॉक कर्मी देख रहे थे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम को बड़े ध्यान से टकटकी लगाए बीडीओ सहित ब्लॉक कर्मी देखने में जुटे रहे।