पंचायत भवन के निर्माण से विकास की गति होगी तेज, समय से होंगे जनता के काम : MLA सुशील सिंह
चंदौली जिले धीना क्षेत्र के भदखरी गांव में शनिवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने पंचायत भवन का शिलान्यास किया।वही पंचायत भवन का निर्माण तय समय मे करवाने का आश्वासन दिया।ताकि आम जनमानस को पंचायत भवन का लाभ मिल सके।
विधायक सुशील सिंह ने कहा कि गांवो के विकास से ही प्रदेश व देश का विकास सम्भव हो सकता है।भाजपा विकास को अपना मूल एजेंडा मानती है।गांवो में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य हो रहा है।भाजपा शिलान्यास व उद्घाटन दोनों करने का काम करती है।ग्रामीणों को गांव में पंचायत भवन बनवाने के लिए मांग चल रही थी।मेरी सोच है कि विधानसभा का प्रत्येक गांव विकास का रोल मॉडल बने।ताकि विधानसभा को विकास की कड़ी से जोड़ा जा सके।
इस मौके पर महेंद्र सिंह, भगवती तिवारी, मृत्युंजय सिंह दीपू, मनीष सिंह, बुधी राम, अजय सिंह, गिरीश नारायण सिंह, जगदीश सिंह, वीरेंद्र बिन्द, महेंद्र कवि, नीलकमल राही, छविनाथ, संजय सिंह, त्रिभुवन सिंह आदि रहे।