सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शिवम के मौत पर परिजनों से मिलकर दु:ख किया व्यक्त
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के अरंगी गांव में कर्मनाशा नदी में नहाते समय 19 वर्षीय शिवम की नदी में डूबने से हुई मौत के बाद सूचना मिलने पर पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे सुशील सिंह ने परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त किये।
बता दें कि होली के दिन शिवम कर्मनाशा नदी में नहाने के लिए गया था गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई । जैसे ही लोगों को सूचना मिली तो किसी तरह नदी से उसके शव को बाहर निकाला गया। लेकिन उसकी मौत हो गई थी । जब इसकी सूचना सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह को हुई तो जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर परिजनों को संवेदना व्यक्त करने के साथ ही ढाढ़स बढ़ाने का कार्य किये ।
आप को बता दें कि शिवम सिंह वाराणसी में क्वीन कॉलेज के 12वीं कक्षा का छात्र था । जो कि होली मनाने के लिए अपने गांव गया था और जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।