MLC चुनाव 2022: आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, स्टैटिक टीम चौबीस घंटे करेगी निगरानी
आचार संहिता का पालन कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट
लगाई गयी अधिकारियों की रोस्टरवार ड्यूटी
चंदौली जिले में में विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी) चुनाव में आचार संहिता का पालन कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की गतिविधियों की निगरानी के लिए स्टैटिक व एफएसटी टीम का गठन किया गया है। जिला निवार्चन अधिकारी संजीव सिंह ने अधिकारियों की रोस्टरवार ड्यूटी लगाई है। पर्यवेक्षण के लिए एसडीएम को मजिस्ट्रेट नामित किया है। ऐसे में अब यदि कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया गया तो उसकी खैर नहीं हैं।
डीएम ने तहसीलवार अफसरों की ड्यूटी लगाई है। मुगलसराय तहसील के लिए सुबह 8 से शाम चार बजे तक के लिए उप क्षेत्रीय वनाधिकारी रवींद्र कुमार सोनकर, सकलडीहा के लिए लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अवर अभियंता लाल बहादुर मुन्नीलाल राम, सदर के लिए अवर अभियंता सुनील कुमार मौर्या, चकिया के लिए काशी वन्यजीव प्रभाग के उप क्षेत्रीय वनाधिकारी श्याम नारायण उपाध्याय, नौगढ़ के लिए क्षेत्रीय वनाधिकारी रिजवान अली, शाम चार से रात 12 बजे तक निगरानी के लिए मुगलसराय के लिए उप क्षेत्रीय वनाधिकारी शशिशंकर शर्मा, सकलडीहा के लिए निर्माण खंड के अवर अभियंता पंकज कुमार, सदर के लिए अवर अभियंता प्रताप सिंह, चकिया के लिए उप क्षेत्रीय वन अधिकारी आनंद दुबे, नौगढ़ के लिए उप क्षेत्रीय वनाधिकारी मकसूद हुसैन को टीम का प्रभारी बनाया गया है।
इसी प्रकार रात 12 से सुबह आठ बजे तक मुगलसराय तहसील के लिए उप क्षेत्रीय वनाधिकारी संतोष कुमार राय, सकलडीहा के लिए अवर अभियंता धर्मजीत गुप्ता, सदर के लिए अवर अभियंता असद खां, चकिया के लिए उप क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार और नौगढ़ के लिए उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहम्मद इमरान खान को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह एफएसटी टीम में भी तहसील स्तर पर अफसर नामित किए गए हैं। जबकि एसडीएम पर्यवेक्षण करेंगे।
विधान परिषद सदस्य पद के लिए मतदान नौ अप्रैल को होगा। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर नौ मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। ऐसे में आचार संहिता के उल्लंघन की आशंका हर वक्त बनी हुई है।