नरसिंहपुर खुर्द गांव के तालाब में तैरती मिली लाश, अभी तक नहीं पा रही है मरने वाले की पहचान
 

मौके पर पहुंचे चंदौली सदर के कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि तालाब में मिले शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक आसपास के इलाके का रहने वाला नहीं प्रतीत हो रहा है।
 

मृतक के कपड़े पर मिला है सिक्योरिटी कंपनी का टैग

सदर कोतवाली के पुलिस कर रही जांच

चंदौली जिले की सदर कोतवाली के नरसिंहपुर खुर्द गांव स्थित तालाब में शुक्रवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति की तैरती हुयी लाश मिली तो वहां पर लोगों की भीड़ जुट गयी। लोगों ने लाश को देखकर तत्काल चंदौली कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकला और उसकी पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन  खबर लिखे जाने तक लाश की शिनाख्त नहीं की जा सकी थी। 

जिला मुख्यालय के पास शुक्रवार की सुबह गांव के कुछ युवक नरसिंहपुर खुर्द गांव स्थित तालाब की ओर गए तो पानी में एक शव उतराया हुआ देखा। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी ग्रामीणों को दे दी। ग्रामीणों को पुलिस ने सूचित किया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। इसके बाद शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। 


मौके पर पहुंचे चंदौली सदर के कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि तालाब में मिले शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक आसपास के इलाके का रहने वाला नहीं प्रतीत हो रहा है। इसलिए शिनाख्त नहीं हो पा रही है। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। इस संदर्भ में और जरूरी कार्रवाई की जा रही है। उसके शर्ट पर एक सिक्योरिटी कंपनी का टैग लगा है, जिससे कुछ संकेत मिलने की उम्मीद है।