...और जब सपा के नेताओं ने रोका मतगणना स्थल पर जा रहा मजिस्ट्रेट लिखा वाहन, यह थी सभी को आपत्ति
मंडी समिति में तैनात समाजवादी पार्टी के नेता
हर एक वाहन और व्यक्ति पर पैनी नजर
चंदौली जिले में मतदान के बाद मतगणना के लिए मंडी समिति में तैनात समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मतगणना परिसर में आने वाले हर एक वाहन और व्यक्ति पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। प्रदेश में मतगणना को प्रभावित करने के लिए आ रही तरह-तरह की शिकायत और खबरों के बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय होकर हर एक वाहन पर जांच पड़ताल और पूछताछ कर रहे हैं।
कुछ ऐसा ही चंदौली जिले के माधोपुर गांव के पास नवीन मंडी समिति परिसर में बनाए गए मतगणना केंद्र पर बुधवार को देखने को मिला, जब दोपहर में मजिस्ट्रेट लिखे एक वाहन को समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के लोगों ने रोक लिया और इस वाहन पर बैठे लोगों से सवाल जवाब करने लगे। कहा जा रहा है कि संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस जानकारी के बाद जिलाधिकारी संजीव सिंह भी मौके पर जा पहुंचे तो जिलाधिकारी से समाजवादी पार्टी के लोगों ने निषेध क्षेत्र में वाहन ले जाने की शिकायत की। लोगों का आरोप था कि डीएम ने भी इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने के बजाय उनसे बहस करने लगे। साथ ही उनके साथ बदसलूकी की। अंत में समाजवादी पार्टी के लोगों का विरोध एक वाहन को मौके से वापस कराना पड़ा।
आपको बता दें कि चंदौली जिला मुख्यालय के नवीन मंडी में मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना स्थल पर पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। निषेध क्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाहन और व्यक्ति के आने जाने पर रोक है। इसी बीच चकिया तहसील से तहसीलदार की गाड़ी जिसपर मजिस्ट्रेट लिखा था, फोटो स्टेट की मशीन लेकर पहुंचे तो सपा के नेताओं ने रोककर मतगणना स्थल पर जाने से संबंधित कागज मांगा। जिस पर वाहन में बैठे लोग शोर शराबा करने लगे। इसी दौरान समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ लोग भी मौके पर पहुंच गए और इस तरह की हरकत पर आपत्ति जतायी।
कहा जा रहा है कि मौके पर पहुंचे डीएम संजीव सिंह ने भी रौब में आकर सपा के लोगों से उलझ पड़े। लोगों का आरोप है कि डीएम ने सपा के लोगों से अभद्रता की। बाद में समझाते हुए कहा कि मतगणना के दौरान फोटो स्टेट, फैक्स मशीन और टेलीफोन की जरूरत पड़ेगी। जिस पर सपाईयों ने हर उपकरण के साथ आवश्यक दस्तावेज रखने की मांग की। उसके बाद डीएम ने सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर से फोन पर बात की। साथ ही एक अधिकृत व्यक्ति को नामित करने की बात कही। जिसपर जिलाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर मामले में बातचीत व सहयोग करने का आश्वासन दिया।