एसपी का आश्वासन लेकर लौट आए पूर्व सैनिक, जांच रिपोर्ट के नाम पर लटका रहे मामला
 

पुलिस अधीक्षक ने भूतपूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया कि न्याय प्रक्रिया के क्रम में जांच जारी है। जांच की रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
 

मणिदेव के मामले में एसपी से मिले पूर्व सैनिक

पूर्व सैनिक संगठन ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

चंदौली जिले के डीडीयू नगर के क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के निर्देश पर बबुरी थाने में विगत 9 सितंबर को भूतपूर्व सैनिक और किसान नेता मणिदेव चतुर्वेदी पर दर्ज मुकदमे को लेकर भूतपूर्व सैनिक और किसान नेता के समर्थन में  मंडल स्तरीय भूतपूर्व सैनिकों (वेटरन्स एसोसिएशन, इंडिया) का एक प्रतिनिधि मंडल  पुलिस अधीक्षक से मिला। 

प्रतिनिधि मंडल में वेटरन्स एसोशिएशन, इंडिया के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार यादव, सुनील सिंह, बाबू बशर खान, नसीम खान जैसे कई लोग शामिल थे। सारे नेताओं को एसपी चंदौली ने जांच रिपोर्ट आने की घुट्टी पिलायी है।

पुलिस अधीक्षक ने भूतपूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया कि न्याय प्रक्रिया के क्रम में जांच जारी है। जांच की रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। बाद में प्रतिनिधि मंडल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भूतपूर्व सैनिक संगठन पूर्व सैनिक और किसान नेता के सम्मान के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।