मनोज काका ने बताया सपा के रणनीति के अनुसार मुगलसराय प्रत्याशी को मिला है टिकट
 

मुगलसराय सीट को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं के बाद सपा कार्यालय पर मौजूद सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका द्वारा स्पष्ट कर दिया गया कि सपा द्वारा घोषित प्रत्याशी ही नामांकन करेंगे ।
 

मनोज काका ने बताया......

सपा के रणनीति के अनुसार मुगलसराय प्रत्याशी को मिला है टिकट
 

चंदौली जिले में मुगलसराय सीट को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं के बाद सपा कार्यालय पर मौजूद सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका द्वारा स्पष्ट कर दिया गया कि सपा द्वारा घोषित प्रत्याशी ही नामांकन करेंगे ।


बताते चलें कि आज सपा की घोषित प्रत्याशी की सूची न आने के बाद भी सपा प्रत्याशी के रूप में मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र से सपा के बैनर तले चंद्रशेखर यादव द्वारा नामांकन किए जाने को लेकर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने सब जिला सपा कार्यालय पर उपस्थित होकर मीडिया को बताया कि किसी प्रकार का कोई भ्रम नहीं है । क्योंकि सपा द्वारा अपनी रणनीति के अनुसार अपने प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव को मुगलसराय विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है और प्रदेश में इस बार सपा की सरकार बनेगी और जिन लोगों को भ्रम है उनका भ्रम भी टूट जाएगा।


 वहीं उन्होंने कहा कि सपा एकजुट होने के कारण इस बार प्रदेश में सरकार बनाकर विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब देगी।