विधायक बनने के बाद इन 5 कामों पर फोकस करेंगे मनोज सिंह डब्लू, हर किसी को दे रहे भरोसा
हर किसी का सम्मान रखने और मूलभूत समस्याओं पर ध्यान देंगे मनोज
सपा की सरकार बनने का दावा
चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा विधानसभा में सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू का चुनाव प्रचार सूरज ढलने के बाद भी चढ़ता हुआ नजर आया।
इस दौरान दर्जन भर गांवों में पहुंचे मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि काम भले ही थोड़ा कम-ज्यादा होगा, लेकिन आमजन के सम्मान में कहीं कमी नहीं आने दी जाएगी। सैयदराजा विधानसभा मेरी मातृभूति है और इसे अपना कर्मभूमि बनाकर आवाज का सेवक बनने का लक्ष्य है। कहा कि जिस तरह सैयदराजा की जनता ने मुझे कंधे पर बिठाकर लखनऊ विधानसभा पहुंचाने का काम किया था। उसे फिर से दोहराने का वक्त आ गया है। अब बड़े बुजुर्गों का मान व सम्मान के साथ ही युवाओं रोजगार व शिक्षा देकर उनके भी गौरव व मान को बढ़ाने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गंगा कटान का मुद्दा कभी भूला ही नहीं। मुझे अपने वादे और इरादे आज भी याद है और विधायक बनने के बाद सपा की सत्ता में वापसी के साथ ही गंगा कटान को रोकने की दिशा में काम होगा। इसके अलावा अप्रैल में युवाओं के लिए सेना भर्ती का आयोजन होगा, ताकि सेना से जुड़कर देश की सेवा व सुरक्षा करने का जज्बा पाले युवाओं का सपना साकार हो सके। इसके अलावा स्थानीय मुद्दों को पूरा करने का काम होगा। जिसमें शहीदी धरती धानापुर को तहसील व नगर पंचायत का दर्जा दिलाना अहम होगा, जिसकी लड़ाई स्थानीय जनता लड़ रही है। कहा कि पिछले बार अनुभव की कमी के कारण बहुत से काम पूरे नहीं हो पाए, जिसका मलाल आज भी है। लेकिन जनता के उत्साह उन अधूरे काम को पूरा करने का मजबूत आधार बनेगा।
सपा न केवल अपनी कल्याणकारी योजनाओं से आमजन की मदद करती नजर आएगी, बल्कि विकास कार्यों को जनता की डिमांड पर सुनियोजित तरीके से पूरा किया जाएगा। इस दौरान शाम ढलने के बाद भी मनोज सिंह डब्लू का चुनाव प्रचार जारी रहा। जहां-जहां मनोज सिंह डब्लू अपने समर्थकों के साथ पहुंचे आमजन ने जयकारे व तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान कुछ इलाकों में ग्रामीण महिला सोहर गाकर समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगती नजर आयी, जो चर्चा के साथ ही आकर्षण का केंद्र बिंदु रही।