चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करके भाजपा विधायक पर बरसे मनोज, गिनाने लगे अपने काम पूछे सवाल
सपा का धानापुर में खुला चुनावी कार्यालय
जानिए क्या क्या बोले मनोज सिंह
क्यों सुशील सिंह रहे उनके निशाने पर
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रामजन्म यादव से आशीर्वाद कर चुनाव और चुनाव अपना अपना सानिध्य बनाए रखने गुजारिश की। साथ ही अपने राजनीतिक गुरु स्वर्गीय जमील खान जिद्दी को भी याद किया। इस दौरान जन-जन का आह्वान किया कि सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के एक-एक आवाम को अखिलेश यादव व मनोज डब्लू बनकर चुनाव लड़ना है और इसे जीत के मुकाम तक ले जाना है क्योंकि यह चुनाव सैयदराजा और यहां निवासरत एक-एक व्यक्तित्व के अस्तित्व की लड़ाई है।
मनोज सिंह ने इस मौके पर कहा कि ऐसे विधायक को अब बदलने की जरूरत है जो समय-समय पर दल के साथ-साथ विधानसभा बदलते हैं। ऐसे लोग अवसरवादी है, जो अपने मतलब व मकसद तलाशते हैं। इसके बाद उन्होंने संक्षिप्त कार्यशाला में एक-एक समाजवादियों को प्रशिक्षित किया। कहा कि यहां जो बातें कही जा रही है वह गंभीर है लिहाजा उसे गंभीरता से सुने और गांवों में उसे सुनाने व बताने का काम करें। गांवों में बात डिबेट हो तो नारे नहीं, अपनी मजबूत बातें तर्क एवं तथ्यों के आधार पर करें। जनता को जागरूक करने के साथ-साथ उनके बीच भ्रम व अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दें।
धानापुर में सैयदराजा विधायक बाउंड्रीवाल नहीं करा पाए, लेकिन सपा की सरकार बनते ही वहां सेना भर्ती कराने का काम किया जाएगा। सपा सरकार ने गरीब महिलाओं के आत्मसम्मान को मजबूत करने के लिए समाजवादी पेंशन योजना के तहत सम्मानजनक राशि पहुंचाने का काम किया है। इसके अलावा किसानों के लिए मुफ्त यूरिया व डीएपी देने की योजना किसानों के हित में है। लिहाजा किसानों को थार चढ़ाने वाले नहीं, बल्कि किसानों के हक में काम करने वाले नेता व दल को चुने हैं। कहा कि पिछली सपा सरकार में मेरे द्वारा विधानसभा में 10 पावर हाउस स्थापित किए गए। जनता ने अपनी लड़ाई जीत ली तो आगे आने वाले पांच साल सैयदराजा के लिए स्वर्णिम काल होंगे।
उसके बाद वहां मौजूद लोगों की उपस्थिति में मनोज कुमार सिंह डब्लू ने सभी लोगों को एक साथ मिलकर एक बार फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की इस मौके पर मनोज कुमार सिंह डब्लू ने 2012 से 2017 के बीच समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास के कार्यों को गिनाया गया और 2017 से 2022 के बीच भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा कराए गए कार्यों से तुलना की गई। इस दौरान मनोज कुमार सिंह डब्लू ने मौजूदा विधायक सुशील सिंह से कई सवाल पूछे और डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधा।
इसके साथ ही उन्होंने नौबतपुर में मेडिकल कालेज निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और माधापुर में कृषि विश्वविद्यालय बनाने का मजबूत भरोसा दिया।
मनोज कुमार सिंह के बाद शहीद स्मारक पर गए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी लोग एक साथ मिलकर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को जीत दिलाने की गारंटी भी दी
इस अवसर पर गुरु प्रकाश यादव, विमल कुमार बिन्द, रमेश यादव, अंजनी सिंह, रामचंद्र बिन्द, लालता प्रसाद कन्नौजिया, दया यादव, अशोक मौर्या, प्रशांत सिंह, अखिलेश सिंह, संतोष उपाध्याय, रामधनी यादव, मुलायम यादव, रामदुलारे कनौजिया, अनिल यादव, सोनू सिंह, गुड्डू सिंह, परवेज खान,संदीप गुप्ता राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा,रमेश यादव बबलू आदि उपस्थित रहे।