मनोज सिंह के प्रचार में आए हैं दो बिहार के विधायक भी, सपा के पक्ष में बना रहे माहौल
 

 

जनचौपाल में मनोज सिंह का ऐलान, गैस और पांच किलो अनाज की नहीं..अब आत्मनिर्भर बनने के लिए करें वोट 

सैयदराजा विधानसभा के सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने मंगलवार को डिलिया गांव में जनचौपाल आयोजित करके लोगों से चर्चा की और हर किसी के लिए शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था किए जाने की भरोसा दिया। इसके साथ ही साथ पड़ोसी प्रांत बिहार के कैमूर जिले के दो दिग्गज विधायक भी मनोज सिंह डब्लू के चुनाव प्रचार को गति देने में पूरी शिद्दत के साथ लगे हैं और सपा के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सैयदराजा के एक-एक बेटे व बेटी को पढ़ा-लिखाकर डाक्टर-इंजीनियर बनाने का सपना साकार होने वाला है। समाजवाद की अलख जगेगी तो आवाम को उज्ज्वला गैस और पांच किलो अनाज की आवश्यकता नहीं होगी। अबकी बार सैयदराजा की जनता खुद के आत्मसम्मान व आत्मनिर्भर होने के लिए वोट करें। 

उन्होंने चौहान समाज के लोग को उनके गौरवशाली इतिहास की याद दिलाई। कहा कि हम सभी पृथ्वी राज चौहान के वंशज हैं जो वीरता व दृढ़ता की मिसाल है। आज वक्त है कि जो लोग पैसे दारू-मुर्गा लेकर आपके वोट को खरीदने का प्रयास करें उनका मुंहतोड़ जवाब दें। ये वक्त परिवर्तन का है।

मनोज सिंह ने कहा कि समाज में अराजकता, अपराध व अशांति फैलाने वालों को वोट का चोट देकर सत्ता से हटाने का काम करें। आज बहुत से बाहरी लोग स्थानीय आवाम के वोट की बोली लगाने के लिए आ गए हैं, जिनसे सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। कहा कि अबकी बार 300 यूनिट मुफ्त बिजली, समाजवादी पेंशन योजना, बेहतर चिकित्सकीय सेवाओं, लड़कियों के लिए यूजी से पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त करने के लिए वोट करें। 

उधर, दूसरी ओर पड़ोसी प्रांत बिहार के कैमूर जिले के दो दिग्गज विधायक भी मनोज सिंह डब्लू के चुनाव प्रचार को गति देने में पूरी शिद्दत के साथ लगे हैं। 

रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह के साथ-साथ भभुआ विधायक भरत बिंद चुनाव प्रचार कार्यक्रम में जुटे हैं। भभुआ विधायक भरत बिंद अपने स्वजातीय बंधुओं को बेहतर कल के लिए वोट करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। उनके द्वारा एक मजबूत व स्वस्थ लोकतंत्र को यूपी में स्थापित करने के लिए मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लेने और लोभ व भयमुक्त होकर मतदान करने का प्रेरित करने नजर आए।