एक तस्वीर शेयर करके मुलायम सिंह को किया याद, मनोज सिंह पहुंचे सैफई
चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा के पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह मुलायम सिंह यादव और छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा के साथ दिखाई दे रहे हैं।
अपनी पुरानी याद को साझा करते हुए पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि यह तस्वीर 2008 की है, जब छोटे लोहिया जिंदा थे और थर्ड फ्रंट की तैयारी के बाद मुलायम सिंह यादव यूएनपीए के अध्यक्ष बने थे। इस अवसर पर उन्होंने मुलायम सिंह यादव और जनेश्वर मिश्र को हैदराबाद की चारमीनार का एक स्मृति चिन्ह भेंट किया था।
आज उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए सैफई पहुंच गए हैं। मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि भारतीय राजनीति में मुलायम सिंह यादव जैसा राजनेता अब शायद ही पैदा हो। वह जितना अपने लोगों को का ध्यान रखते थे, उतना ध्यान किसी और पार्टी का कोई बड़ा नेता नहीं रख सकता। ऐसे संरक्षक और बड़े नेता की कमी हमेशा खलेगी।