मंत्रीजी को सब कुछ अच्छा दिखा दिया अधिकारियों ने, वह भी केवल दिशा निर्देश तक रहे सीमित
कागजी रिकॉर्ड व रिपोर्ट में सब कुछ अपडेट, मंत्री ने कुछ विभागों को दिए निर्देश, समीक्षा में सब कुछ ऑल इज वेल
उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान मंत्री जी अधिकांश विभाग की कागजी रिपोर्ट से संतुष्ट दिखे। कुछ अफसरों के निर्देश जरूर दे दिए।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके इसके लिए समस्त ग्राम पंचायतों को इस योजना से आच्छादित किया जाए। साथ ही कार्य में बेहतर प्रगति लाते हुए इसे शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण किया जाए। इस दौरान जल निगम के अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन फेस टू के अंतर्गत 274 परियोजनाओं के लक्ष्य के सापेक्ष 255 परियोजनाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं। 122 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है।
सिंचाई एवं बाढ़ से संबंधित परियोजनाओं पर तेजी से कार्य कराए जाने के निर्देश मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दिए। निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में संचालित कुल 17 गोवंश आश्रय स्थलों में 3594 पशु संरक्षित है। कहा कि समस्त छुट्टे पशुओं को पशु आश्रय स्थल में संरक्षित किया जाए साथ ही सभी गोवंश आश्रय स्थलों में समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित रहे।
जिले के जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए मंत्री ने खरीफ की फसल हेतु किसानों के लिए पर्याप्त खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान विकास खंड नौगढ़ के कतिपय ग्राम पंचायतों में धनराशि खर्च कर लिए जाने के बाद भी शौचालयों का निर्माण नहीं कराए जाने का मामला प्रकाश में आने पर मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
जिले में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित घंटों के अनुसार विद्युत सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। कहीं पर अनावश्यक विद्युत कटौती न की जाए। खराब ट्रांसफार्मरों को समय सीमा के अंतर्गत निश्चित रूप से बदल दिया जाए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र राशन कार्ड धारकों को निर्देशानुसार शत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाए। सभी पात्र व्यक्तियों को वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग आदि पेंशन योजनाओं से आच्छादित किया जाए। पेंशन योजना से संबंधित लंबित आवेदन पत्रों की अविलंब स्वीकृति कराने की कार्यवाही संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें।
श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने की कार्रवाई करें। मनरेगा के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष अमृत सरोवरों की खुदाई का कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिए जाने के निर्देश दिए।
साथ ही साथ आयुष्मान गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए मंत्री ने लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि समस्त चिकित्सालय में आवश्यक उपकरण एवं दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ साथ। मरीजों को बाहरी दवा कतई न लिखने का निर्देश दिया। जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा का प्रबंध सुनिश्चित रहे।
नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का निर्माण तेजी से पूर्ण करा लिया जाए। ग्राम पंचायतों को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करने का कार्य अभिलंब करा लिए जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। माननीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को बिना भेदभाव के मिले ऐसी धारणा के साथ कार्य करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता बरती जाए। अधूरे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करा लिया जाए।
बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा मंत्री जी को जनपद में संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया। बैठक के दौरान मंत्री ने द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था के स्थिति की समीक्षा भी की गई और पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंत्री जी द्वारा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नहीं की होगी।
<a href=https://youtube.com/embed/lpkGZI4eUSk?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/lpkGZI4eUSk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
बैठक के दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।