राज्यमंत्री मनोहर लाल ने मेडिकल कॉलेज व नरसिंहपुर गांव का किया दौरा, अंबेडकरनगर वार्ड में जनचौपाल
हर जगह निर्देश देते रहे मंत्रीजी, दौरे वाले गांव में सबकुछ अपडेट व पूर्व नियोजित, अंबेडकरनगर बस्ती में चौपाल
उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी ने जिले के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक के बाद नौबतपुर स्थित बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित परियोजना के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मंत्री जी ने निर्माण कार्यों को मानक एवं गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात मंत्री ने ग्राम सभा नरसिंहपुर में नवनिर्मित पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। यहां प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान स्मार्ट क्लास, मीना मंच आदि को देखा एवं उपस्थित बच्चों के साथ संवाद कर उनके ज्ञान को परखा। मंत्री जी द्वारा प्राथमिक विद्यालय प्रांगण स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। यहां महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया।
चंदौली नगर स्थित अंबेडकर नगर वार्ड में आयोजित जन चौपाल में आयोजन किया गया था। परंतु मोहल्ले के कन्हैया प्रसाद की अचानक मृत्यु हो जाने पर वहां शोक सभा का आयोजन कर मंत्री जी द्वारा श्रद्धांजलि किया गया। मंत्री जी ने मौके पर ही अंत्येष्टि सहायता के अंतर्गत जिलाधिकारी को 25 हजार की धनराशि को मृतक के परिवार को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। मंत्री जी द्वारा चंदौली नगर स्थित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। मंत्री जी द्वारा निरीक्षण के दौरान गोवंश को गुड़ एवं हरा चारा खिलाया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संरक्षित पशुओं हेतु चारा पानी आदि समस्त आवश्यक व्यवस्थाए मुकम्मल रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।