जिले में आ रही हैं राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, यह है उनका जिले में कार्यक्रम
 

सूत्रों से मिली जानकारी में वह सकलडीहा ब्लाक के बसनी ग्राम पंचायत में जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनेंगी। राज्य मंत्री ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की दो परियोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगी।
 

ग्राम्य विकास व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की राज्य मंत्री हैं  विजय लक्ष्मी गौतम

कार्यालय से प्रोटोकॉल भी हो गया है जारी

जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से करेंगी बात  

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री ग्राम्य विकास व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विजय लक्ष्मी गौतम बुधवार 2 नवंबर को जिले में आने वाली हैं। इसके लिए उनके कार्यालय से प्रोटोकॉल भी जारी हो गया है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं संग मीटिंग करने का कार्यक्रम बताया जा रहा है। इसीलिए इस संदर्भ में जन प्रतिनिधियों को सूचना भेजी गयी है। वहीं विभागीय अफसरों संग बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करने का भी संकेत मिल रहा है। मंत्री जी किसी गांव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुन सकती हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।


जारी किए गए प्रोटोकॉल के अनुसार राज्य मंत्री डेढ़ बजे मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस पहुंचेंगी। यहां पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों संग मुलाकात करेंगी। पार्टी से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा करेंगी। इसके बाद ग्राम्य विकास व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। 

सूत्रों से मिली जानकारी में वह सकलडीहा ब्लाक के बसनी ग्राम पंचायत में जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनेंगी। राज्य मंत्री ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की दो परियोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगी। उनके आगमन की सूचना प्राप्त होने के बाद अधिकारी-कर्मचारी तैयारी में जुट गए हैं।