सैयदराजा  थाना क्षेत्र से लापता शारदा देवी 5 दिन बाद परिजनों को मिली
 

मानिकपुर गांव की निवासी शारदा देवी पत्नी स्वर्गीय दयाशंकर पिछले 5 दिन से ही लापता थीं। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से खोजे जाने के दौरान वह ट्रेन में बनारस स्टेशन पर मिली हैं।
 
सैयदराजा पुलिस ने शारदा देवी को खोज कर 5 दिन बाद किया सुपुर्द

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव की निवासी शारदा देवी पत्नी स्वर्गीय दयाशंकर पिछले 5 दिन से ही लापता थीं। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से खोजे जाने के दौरान वह ट्रेन में बनारस स्टेशन पर मिली हैं। उनके सही सलामत मिलने से परिजन अति प्रसन्न हो गए।

बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के मानिकपुर सैनी गांव की शारदा देवी पत्नी स्वर्गीय दयाशंकर पांच दिन पहले अपने घर से चकिया जाने के लिए निकली थीं, लेकिन मानसिक स्थिति खराब होने के कारण अन्यत्र चली गईं। वह घूमते घूमते पहले लखनऊ की ओर गयीं। जब लखनऊ से इंटरसिटी पर बैठकर वाराणसी की तरफ आ रहीं थीं। तभी इनके फोन से परिजनों की वार्ता हुई और परिजनों ने जब अगल-बगल के यात्रियों से बात किया तो पता चला कि यह लखनऊ से चलने वाली इंटरसिटी पकड़कर बनारस की तरफ आ रही हैं। जिन्हें परिजनों ने बनारस स्टेशन पर जाकर पुलिस के माध्यम से प्राप्त किया।

 इस संबंध में परिजनों ने बताया कि इनकी मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण या भूलकर अन्यत्र चली गयीं थीं और 5 दिन तक इधर-उधर भटकती रहीं। लेकिन अब जाकर मुझे पुलिस के माध्यम से पता चला कि यह बनारस स्टेशन पर आ रही हैं, जिन्हें जाकर हम लोग आए।

वहीं इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि शारदा देवी की लापता होने की सूचना देने के बाद उन्हें फोन के माध्यम से पता चला कि वह लखनऊ की इंटरसिटी ट्रेन से बनारस की तरफ आ रही हैं। वहीं इसकी सूचना परिजनों को देने के बाद परिजन ने अपनी मां को लेकर आए और उन्हें अब सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया है।