सैयदराजा में ऐसे मनाया गया विधायक सुशील सिंह का जन्मदिन
 

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह का सैयदराजा कस्बे में बड़े धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। सबसे पहले सैयदराजा विधायक के तैल चित्र पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु के लिए ईश्वर से हिंदू परंपरा के अनुसार पूजन किया गया।
 


चंदौली जिले के  नगर पंचायत सैयदराजा में मंगलवार की रात्रि को भीम बाबा मंदिर के प्रांगण में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित अग्रहरि के नेतृत्व में पूर्वांचल के चर्चित नेता व सैयदराजा विधानसभा के युवा दिलों की धड़कन लोकप्रिय विधायक बड़े भैया सुशील सिंह  का 46वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।

बता दें कि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह का सैयदराजा कस्बे में बड़े धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। सबसे पहले सैयदराजा विधायक के तैल चित्र पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु के लिए ईश्वर से हिंदू परंपरा के अनुसार पूजन किया गया। इसके बाद केक काटने का कार्य किया गया। वहीं इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं के बीच उपस्थित होकर सैयदराजा विधायक ने जन्मदिन उत्सव को  और अच्छा बना दिया। 

 

इस दौरान मां पितांबरा देवी, बाबा काशी विश्वनाथ एवं मार्कंडेय महादेव से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगलकामनाएं की गई। इस दौरान प्रमुख रुप से गोरखनाथ अग्रहरि, भगवान दास, अजय वर्मा,विशाल मद्धेशिया, शशांक पांडेय, अमरनाथ, अरबिंद कसौधन, नरेंद्र चौरसिया, राजेश अग्रहरि,परमानंद तिवारी, विक्की तिवारी, अखिलेश चौरसिया, अभिषेक अग्रहरी, अरविंद तिवारी, सुशील अग्रहरि, अंकित जायसवाल, सुशील शर्मा, शिवा साव, अमित वर्मा, मोहित केसरी, शिवम वर्मा, किशन केसरी, गोलू शर्मा,वीरू केसरी बंटी केसरी, मनीष केसरी, मोहित केसरी, जोगी मास्टर जी, प्रदीप कसौधन, सोनी अग्रहरि, सुरेंद्र बारी जी,महेश केसरी, सूरज पटेल, विशाल कश्यप, निखिल गुप्ता,जितेंद्र शर्मा,इत्यादि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।