हेलमेट ने बचा ली बाइक सवार की जान, ट्रैक्टर से टक्कर के बाद दूर गिरा था मोहित
चंदौली जिले के सैयदराजा इलाके में रविवार की रात बरठी कमरौर के समीप नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर के धक्के से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से 108 नंबर पर फोन कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि बिहार के रामगढ़ इमिलिया निवासी 18 वर्षीय मोहित सैयदराजा से घर वापस जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। बाइक सवार को गिरता देख ट्रैक्टर सवार भाग निकला।
कहा जा रहा है कि दोनों के बीच टक्कर इतनी तेज थी कि मोटर साइकिल सवार कुछ दूर जा गिरा। इसके बाद लोगों ने घायल बाइक सवार को देखकर तत्काल 108 पर फोन किया। इसके बाद एंबुलेंस आकर उसे घायलावस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गयी।
परिजनों ने बताया कि मोहित का हेलमेट पहना था। तेजी से एक्सीडेंट के बाद जिस तरह से उसका हेलमेल टूटा है, उससे यही यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि मोहित हेलमेट नहीं पहना होता तो उसके साथ अप्रिय घटना घट सकती थी।