मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 891 मरीजों की जांच, 231 लोगों के बने गोल्डेन कार्ड
आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए और संदिग्ध कोविड-19 के मरीजों की भी जांच की गई।
चंदौली जनपद में आज मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत जिले के 21 ग्रामीण और दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले आयोजित करके लोगों की जांच पड़ताल करते हुए दवाइयों का वितरण किया गया।इस मौके पर स्वास्थ्य सुविधाओं को देने के साथ ही साथ आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए और संदिग्ध कोविड-19 के मरीजों की भी जांच की गई।
स्वास्थ्य मेले के नोडल अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 891 मरीजों का उपचार किया गया, जिसमें 380 पुरुषों और 404 महिलाओं के साथ-साथ 107 बच्चों को दवाओं का वितरण किया गया। इसके साथ ही साथ आज कुल 231 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी बनाए गए।
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के दौरान कोविड-19 संदिग्ध की भी जांच की गई तथा 67 मरीजों का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा मलेरिया के 29 टेस्ट किए गए, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं जांच के बाद टीवी के चार लक्षण युक्त मरीजों को देखते हुए उनके बलगम की जांच कराई जा रही है और उसी की रिपोर्ट के हिसाब से उनका आगे इलाज किया जाएगा।