रेलवे क्रासिंग पर चली गयी एक और जान, महिला की ट्रेन से कटकर मौत

चंदौली रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज के बनने के बाद वाहनों के आवागमन हेतु बने 100 दिन से ऊपर हो गये हैं। पर आमजन के लिये अभी तक पैदल ब्रिज पार करने का रास्ता नहीं बनाया गया है। इससे लोग पैदल रेलवे क्रांसिंग पार करते हैं, जिसके कारण आये दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं।
 

सेतु निगम कितनी जान लेने के बाद बनाएगा पैदल पुल, एक और जान जाने के बाद व्यापारियों में आक्रोश

आज चंदौली मुख्यालय सकलडीहा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की तत्काल मृत्यु हो गयी। इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय सभी व्यापारी गण आक्रोशित होकर  सेतु निगम के अधिकारियों से मिलने जा पहुंचे। घटना होने के उपरांत पूरी तरह रेलवे क्रासिंग को बैरिकेट को बंद कर दिया गया। 

आपको बताते चले कि चंदौली रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज के बनने के बाद वाहनों के आवागमन हेतु बने 100 दिन से ऊपर हो गये हैं। पर आमजन के लिये अभी तक पैदल ब्रिज पार करने का रास्ता नहीं बनाया गया है। इससे लोग पैदल रेलवे क्रांसिंग पार करते हैं, जिसके कारण आये दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं।

व्यापारियों के ओर से धन जी गुप्ता ने  सेतु निगम के सहायक अभियंता और DPM से बात करते हुये विषय को गम्भीरता से रखने की कोशिश की और इस घटना की जिम्मेदारी सेतु निगम की ओर से हो रही देरी के कारण को  बताया।  वैसे जिस तरीके से  ब्रिज पर पैदल रास्ते का निर्माण हो रहा है। उसके अनुसार इसे बनने में 7 से 8 महीने लग जाएंगे।

 धन जी ने बताया कि अपर परियोजना प्रबंधक से बातचीत के दौरान उन्होंने आश्वस्त किया है कि अगले 45 दिन के अंदर रास्ते को पूर्ण कराके आमजन के आने जाने हेतु खोल दिया जाएगा। 

मौके पर उपस्थित व्यापारियों में  प्रदीप कुमार गुप्ता , जयप्रकाश यादव, विकास, आनंद , जितेंद्र गुप्ता , सत्येंद्र गुप्ता, विक्की आदि लोग शामिल थे।