बिजली की समस्या को लेकर लोगों ने जिला मुख्यालय पर NH2 को किया जाम 
 

सरकार का वादा है कि 18 से 22 घंटे से अधिक बिजली मिलेगी लेकिन बिजली की समस्या को लेकर लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। इस मांग को लेकर ग्रामीण व नगरवासी एसपी आवास के सामने NH2 को जाम कर दिया।
 

चंदौली में  जिला मुख्यालय  पर बिजली की समस्या को लेकर हाईवे NH2 पर लोग धरने पर बैठ गए। वही लोगों का कहना था कि सरकार का वादा है कि 18 से 22 घंटे से अधिक बिजली मिलेगी लेकिन बिजली की समस्या को लेकर लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। इस मांग को लेकर ग्रामीण व नगरवासी एसपी आवास के सामने NH2 को जाम कर दिया। वहीं पुलिस मनाती रही।

<a href=https://youtube.com/embed/-SkGfP88Lfc?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/-SkGfP88Lfc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

बता दें कि जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन व एसपी आवास के सामने नाराज लोगों द्वारा बिजली की समस्या को लेकर nh2 को जाम करने का कार्य किया गया। जैसे ही सड़क जाम करने की सूचना पुलिस महकमे को हुई तो तुरंत सदर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई । 

लोगों को मनाने लगी, लेकिन लोग बिजली की समस्या से त्रस्त हो गए थे और प्रतिदिन बिजली की कटौती  अंधाधुन हो रही है जिससे लोग परेशान हैं इसके साथ ही साथ बिजली कटौती होने के अलावा बिजली की बिल में मनमाने बिल आने के कारण भी लोग नाराज थे ।

किसी तरह पुलिस महकमे द्वारा मना कर  लोगों को शांत करने का कार्य किया गया । लेकिन आश्वासन के बाद ही वहां से हटने की बात कह रहे थे अब देखना है कि बिजली के कटौती में किसी प्रकार का सुधार होता है।