जानिए चंदौली जिले के किन सरकारी स्कूलों के बच्चों ने किया कमाल, दिखायी अपनी वैज्ञानिक सोच
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत चुने गए 10 सर्वश्रेष्ठ मॉडल
ये हैं बच्चों व स्कूलों के नाम
चंदौली जिले में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत शुक्रवार को जूनियर हाईस्कूल में जनपद स्तरीय माडल प्रदर्शनी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि सीडीओ अजितेंद्र नारायण और विशिष्ट अतिथि कोषाधिकारी पवन कुमार द्विवेदी ने कार्यक्रम की शुरूआत की। इसमें विभिन्न विकास खंडों के 63 उत्कृष्ट बच्चों ने प्रतिभाग करके हुए अपने अपने हुनर व वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। इस दौरान निर्णायक मंडल ने 10 सर्वश्रेष्ठ बच्चों के माडल को चयनित करते हुए हौसला बढ़ाने का काम किया।
बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में चहनियां हृदयपुर कम्पोजिट विद्यालय के अभिषेक मौर्य प्रथम, बरहनी बहोरा चंदेल कम्पोजिट स्कूल की रिद्धि सिंह द्वितीय, सकलडीहा गंजबसनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अनुरूप शर्मा तृतीय, बरहनी सैयदराजा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अजय कुमार चतुर्थ, चहनियां कैली कम्पोजिट स्कूल के आदित्य श्रीवास्तव पंचम, धानापुर बहेरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अंकुर षष्ठम, सकलडीहा अमड़ा कम्पोजिट विद्यालय के अनुराग कुशवाहा सप्तम, शहाबगंज सैदूपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अनिल कुमार, अष्ठम, बरहनी परेवां कम्पोजिट स्कूल के अभिषेक कुमार गौतम नवम और चंदौली सदर के धनेजा पूर्व माध्यमिक विद्यालय करन पांडेय दशम स्थान पर रहे।
इस मौके पर निर्णायक मंडल के रूप में बीएसए सत्येंद्र सिंह, खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय राजेश चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य डा. कृष्ण मुरारी सिंह, डायट प्रवक्ता विजेंद्र कुमार रहे। इन सभी लोगों ने मिलकर बारीकी से इसका परीक्षण किया और बच्चों के माडल को चयनित करने का प्रयास किया। इस दौरान जिला समन्वयक प्रशिक्षण मनोज कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।