चंदौली जिले में 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन, ऐसे उठाएं लाभ
चंदौली जिले में माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली ज्योति कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में आगामी 14 मई 2022 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण /सिविल जज सीनियर डिविजन चंदौली विभांशु सुधीर ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के तत्वाधान में दिनांक 14 मई 2022 दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकार दांडिक वादों, धारा 138 एन आई एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वाद, विद्युत बिल, राजस्व वाद, भूमि अधिग्रहण वाद एवं अन्य सिविल वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं संस्वीकृत के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के तत्वाधान में 14 मई 2022 दिन शनिवार को आयोजित होने राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के सभी न्यायालय एवं विभागों से संबंधित अधिक से अधिक मामलों वादों का निस्तारण करा कर प्रभावी लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।