तेजी से चल रहा है नवहीं पुलिस चौकी बनाने का काम, अपराधिक घटनाओं पर लगेगी लगाम
जल्द ही चौकी पर पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है। इस चौकी के निर्माण से इस इलाके के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
Updated: Aug 6, 2022, 22:14 IST
चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस ने नवहीं पुलिस चौकी का निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। जल्द ही चौकी पर पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है। इस चौकी के निर्माण से इस इलाके के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
कहा जा रहा है कि नयी पुलिस चौकी के बन जाने से जिले के चर्चित मझवार-नवहीं मार्ग व क्षेत्र के ईदगिर्द लोगों को आसानी से न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। यहां पर होने वाली आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लगेगी। पिछले दिनों यहां पर हुयी फायरिंग सहित कई घटनाएं चर्चा का विषय बनी रहीं।
कहा जा रहा है कि इस जगह पर पुलिस चौकी बन जाने से कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने में पुलिस को भी मदद मिलेगी, क्योंकि यहां पर हमेशा पुलिस बल तैनात रहेगा।