चंदौली में आज फिर निकले 2 कोरोना के मरीज, 5 हो गयी एक्टिव केसों की संख्या 

चंदौली जिले में कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। आज 2 नए मरीज मिलने से चंदौली जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है
 
आज 2 नए मरीज मिलने से चंदौली जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हो गई

चंदौली जिले में कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। आज 2 नए मरीज मिलने से चंदौली जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है।

 जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना की जांच के परिणामों में आज दो महिलाओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। कोरोना पॉजिटिव निकलीं यह दोनों महिलाएं क्रमशः शहाबगंज और चकिया ब्लाक की रहने वाली हैं।

 बताया जा रहा है कि यह दोनों लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्य स्थल से संक्रमित हो सकती हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग और इनके संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की जांच पड़ताल की कार्यवाही शुरु करा रहा है, ताकि अन्य व्यक्तियों में कोरोना फैलने से रोका जा सके। 

चंदौली जनपद में कोरोना की जांच हेतु आज 1466 में इकट्ठे किए गए हैं। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 17,921 केस निकल चुके हैं। फिलहाल इनमें एक्टिव केसों की संख्या 05 हैं। अब तक 17,537 स्वस्थ हो चुके हैं।