चंदौली में कोरोना का एक और मरीज, फिलहाल जिले में 15 एक्टिव मरीज
 

जिलाधिकारी कार्यालय की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आज दो व्यक्तियों के स्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई है।
 

कोरोना की जांच के लिए लिए गए सैंपल

1064 लोगों के नमूने इकट्ठे 

 

चंदौली जिले में कोरोना का एक और नया मरीज मिला है, जिससे चंदौली जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज कोविड-19 के की जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह व्यक्ति लोकल ट्रैवलिंग अथवा अपने कार्यस्थल से संक्रमित बताया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि चंदौली जिले के सदर ब्लॉक का रहने वाला यह युवक फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है और अब इसके संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों के कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए उनकी कोविड जांच की कार्यवाही की जा रही है।

 जिलाधिकारी कार्यालय की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आज दो व्यक्तियों के स्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई है। इसके साथ ही साथ जिले में एक्टिव केसों की संख्या 15 हो गई है। इसके अलावा जिले में कोविड-19 की जांच के लिए कुल 1064 नमूने इकट्ठे किए गए हैं, ताकि कोरोना के संक्रमण का पता लगाया जा सके।

 इस तरह से देखा जाए तो जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 18,090 केस निकल चुके हैं, जिसमें से एक्टिव केसों की संख्या 15 शेष है। जिले में अब तक 17,694 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।