अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल का 14वां दिन, जिला प्रशासन के रवैए से आंदोलनकारियों में आक्रोश
चंदौली जिला मुख्यालय स्थित बिछियां धरना स्थल पर निशा यादव को न्याय दो संघर्ष मोर्चा के बैनर तले निशा यादव के हत्यारे पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किए जाने, हत्याकांड की न्यायिक जांच किए जाने, हत्याकांड में स्थानीय विधायक के संलिप्तता की जांच कराए जाने, परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा उचित आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल चल रही है। किंतु स्थानीय जिला प्रशासन मुख दर्शक बना हुआ है। ऐसा लगता है कि इनकी संवेदना मर चुकी है। बेटी को तो पीट-पीट कर मार डाला गया है लेकिन आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने की बजाय जिला प्रशासन उन्हें बचाने में लगा हुआ है।
उक्त आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल के 14वें दिन हुई सभा को संबोधित करते हुए संघर्ष मोर्चा के घटक दल भाकपा (माले) के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह ने कही।
भूख हड़ताल पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेता वीरेंद्र यादव ने कहा कि भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की मांगों पर जिला प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही न किए जाने की वजह से पूरे जिले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जिसका ही नतीजा है कि कल 28 मई को मनराजपुर पीड़ित कन्हैया यादव के घर से सैयदराजा थाने तक न्याय मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है, जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है।
संघर्ष मोर्चा के संयोजक व भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के मंडल प्रवक्ता मणिदेव चतुर्वेदी ने कहा कि पूरे जिले में कल निकलने वाले न्याय मार्च की तैयारी चल रही है। लोग गाड़ियों से भरकर मनराजपुर पहुंचेंगे और सैयदराजा थाने तक न्याय मार्च में शामिल होंगे। क्योंकि यह लड़ाई उत्तर प्रदेश के अंदर भाजपा द्वारा थोपी गई लड़ाई है, जिसे हम मिलजुल कर एकता बनाते हुए लड़ रहे हैं।
संघर्ष मोर्चा के सहसंयोजक भाकपा (माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि आज मनराजपुर गांव के अंदर दरवाजे दरवाजे घूम कर हम लोगों ने लोगों को न्याय मार्च में शामिल होने के लिए जागरूक किया है और उन तमाम राजनीतिक पार्टियों सामाजिक संगठनों से हम अपील करते हैं कि इस न्याय मार्च में बड़ी से बड़ी संख्या में शामिल हों, ताकि लोकतंत्र बचाने की यह लड़ाई जीती जा सके।
भूख हड़ताल पर बैठे हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला काउंसिल सदस्य रामबचन पासवान ने कहा कि आज हम भूख हड़ताल पर हैं। अगर प्रशासन निशा यादव को न्याय दो संघर्ष मोर्चा की मांगों का कोई वाजिब हल नहीं निकलता है, तो हम इससे भी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इंकलाबी नौजवान सभा से जुड़ी सपना कुमारी ने कहा कि हमारी यह भूख हड़ताल भाजपा सरकार में तानाशाह होती जा रही। पुलिस की कार्यवाही पर अंकुश लगाने के लिए किया जा रहा आंदोलन है। अगर सरकार उनके तानाशाही रवैए पर अंकुश नहीं लगाती तो भविष्य में चंदौली चंदौली समेत पूरे प्रदेश के नौजवान उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
आज भूख हड़ताल स्थल पर मेडिकल टीम जांच के लिए पहुंची और भूख हड़ताल पर बैठे तीनों साथियों की चिकित्सकीय जांच किया। भूख हड़ताल स्थल पर भूख हड़तालियों के साथ धर्मेंद्र, संदीप पांडेय, तूफानी गोंड, अनिता कुमारी सहित तमाम लोग बैठे रहे।