चंदौली में आज भी नहीं निकले कोई मरीज, कोरोना का खत्म हो गया असर
 

चंदौली जिले में कोरोना का खतरा लगभग खत्म हो गया है। एक बार फिर आज चंदौली जिले में जांच के बाद सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
 

जिले में कोरोना का खतरा लगभग खत्म हो गया

कोविड-19 लिए आज 1248 नमूने एकत्रित

सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

चंदौली जिले में कोरोना का खतरा लगभग खत्म हो गया है। एक बार फिर आज चंदौली जिले में जांच के बाद सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिर भी जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कोविड-19 लिए आज 1248 नमूने एकत्रित किए हैं।

 जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चंदौली जिले में कोरोना की रिपोर्ट पिछले कई दिनों से निगेटिव आ रही है और जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं है। सारे लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

रिपोर्ट में यह बताया गया है कि चंदौली जिले में कोविड-19 के 17,911 केस निकल चुके हैं, जिसमें से 17,535 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। फिर भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों से कोविड-19 से बचने के लिए साफ-सफाई और मास्क के उपयोग के बारे में लोगों को जागरूक कर रहा है।