जानिए क्यों व्यय प्रेक्षक संतोष कुमार ने सैयदराजा के 3 प्रत्याशियों को भेजा नोटिस..?
चारों विधानसभाओं में सूर्यमुनि तिवारी ने किया सबसे ज्यादा पैसा खर्च
दूसरे स्थान पर रहे सुशील सिंह
चंदौली जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर व्यय प्रेक्षक संतोष कुमार द्वारा नामित प्रत्याशियों के प्रति लेखा का आयोजन 4 अप्रैल 2022 को कलेक्ट्रेट के कंट्रोल सेंटर पर किया गया।
आप को बता दें कि 382 सैयदराजा विधानसभा के तीन नामित प्रत्याशी प्रतिनिधि को रिटर्निंग एक्सप्रेस से माध्यम से नोटिस भेजने के लिए सहायक प्रेक्षक को निर्देशित किया गया । व्यय लेखा मिलान उपरांत उचित संशोधन एवं आयोग के निर्देशों के अनुरूप लेख के लेखांकन एवं साक्ष्यों के रखरखाव के लिए प्रेरित करटे हुए सम्पन्न कराया गया । लेख में मिलान के उपरांत 4 मार्च तक प्रमुख प्रत्याशियों के खर्च प्रमुख रूप से निम्नवत है ।
380- मुगलसराय विधानसभा
रमेश जायसवाल भारतीय जनता पार्टी ₹1370459
चंद शेखर यादव सपा पार्टी से ₹12 89710.88
इरशाद अहमद बसपा पार्टी से ₹554820
381-सकलडीहा विधानसभा
सूर्यमुनि तिवारी भारतीय जनता पार्टी ₹2040900
प्रभु नारायण यादव सपा पार्टी से ₹922703
जयश्याम त्रिपाठी बसपा से ₹917150
देवेंद्र प्रताप सिंह कांग्रेस पार्टी से 710188.71
वही 382-सैयदराजा विधानसभा
सुशील सिंह भारतीय जनता पार्टी से ₹2009580
मनोज कुमार सिंह सपा पार्टी से 744759
विमला बिंद ₹459098
383- चकिया विधानसभा
कैलाश खरवार भाजपा से ₹1179903
जितेंद्र कुमार सपा से ₹767127
विकास आजाद ₹581950 का खर्च का ब्यौरा दिया गया।
वहीं सैयदराजा विधानसभा से तीन प्रत्याशी के प्रतिनिधि व प्रत्याशी अनुपस्थित पाए गए जिनमें महेश कुमार जनता राज पार्टी से सैयदराजा विधानसभा 382, सुरेश सिंह आम आदमी पार्टी से 382 सैयदराजा और रविंद्र निर्दल 382 सैयदराजा से अनुपस्थित पाए गए । उनके खिलाफ नोटिस जारी की गयी है ।