चंदौली में 53 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए मिलेंगे एक करोड़ रूपये

सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगार को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित किया गया है।
 
53 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए मिलेंगे एक करोड़ रूपये

चंदौली जिले में सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगार को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित किया गया है। इसमें 53 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए एक करोड़ रूपये मिलेंगे। 

इस संबंध में उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा ने बताया कि इस योजना के तहत जनपद में 53 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए 102.82 लाख मार्जिन मनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उद्योग उपायुक्त ने बताया कि परियोजना में बैंक द्वारा वितरित धनराशि का 25 प्रतिशत अनुदान के रूप में देय होगा, जिसका समायोजन उद्यम के दो वर्ष तक सफल संचालन के उपरांत किया जाएगा। जनपद के मूल निवासी जो योजना की पात्रता व शर्तों को पूरा करते हैं वे विभागीय वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि योजना संबंधित जानकारी के लिए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से सम्पर्क किया जा सकता है। बताया कि इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच आयु निर्धारित की गयी है, वहीं शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदन किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था एवं सरकारी संस्था का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी स्वरोजगार योजना में अनुदान प्राप्त न किया हो। 

बताया कि आनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक आवेदन की हार्डकापी व संबंधित दस्तावेजों की छायाप्रति को कार्यालय में जमा कर दें।