दो दिनों में ऐसे कड़ी सुरक्षा के बीच हुई खत्म हो गयी पीईटी की परीक्षा
 

सुबह की पाली में 5280 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसके सापेक्ष 3892 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं 1388 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। द्वितीय पाली में भी पंजीकृत 5280 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3914 ने परीक्षा दी। जबकि 1364 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 
 

2752 परीक्षार्थी ने छोड़ी दूसरे दिन परीक्षा

जिले में कुल 12 सेंटरों पर खत्म हुयी परीक्षा

जनपद में दूसरे दिन रविवार को भी पीईटी परीक्षा सभी सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा एवं निगरानी के बीच सकुशल सम्पन्न हुई। इस दौरान दोनों पालियों में पंजीकृत 10560 के सापेक्ष 7808 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 2752 परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रहे। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वाइस रिकार्डर के जरिए परीक्षार्थियों पर निगाह रखी गई। वहीं सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों सहित अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिले में कुल 12 सेंटर स्थापित किए गए थे। इसमें जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज व महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज चंदौली, नगर पालिका इंटर कालेज मुगलसराय में ब्लाक ए व बी, बालिका इंटर कालेज व नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा, आदर्श इंटर कालेज मांटीगांव, गांधी राष्ट्रीय इंटर कालेज सदलपुरा, सकलडीहा इंटर कालेज में ब्लाक ए व बी और पीजी कालेज सकलडीहा में केंद्र बनाया गया था। इन केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा हुई। पहली पाली सुबह 10 से 12 और द्वितीय पाली 3 से शाम 5 बजे तक हुई। सुबह की पाली में 5280 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसके सापेक्ष 3892 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं 1388 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। द्वितीय पाली में भी पंजीकृत 5280 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3914 ने परीक्षा दी। जबकि 1364 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 

परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से घंटे भर पहले ही परीक्षार्थी पहुंच गए थे। सभी केंद्रों पर केंद्र व्यस्थापकों के नेतृत्व में परीक्षार्थियों की जांच की गई। इसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश करने दिया गया। परीक्षा के दौरान सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे व वाइस रिकार्डर के नजर रखी गई। वहीं पर्यवेक्षक, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल मुस्तैदी के लगी रही। 

डीआईओएस डा. विजय प्रकाश सिंह ने बताया दूसरे दिन भी सभी सेंटरों पर परीक्षा सकुशल व शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। कहीं भी कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई।