जौनपुर के समीप सड़क हादसे में चंदौली निवासी परवेज उर्फ पप्पू की दर्दनाक मौत 
 

बदलापुर के समीप हादसा, हादसे में तीन की मौत, मरने वालों में चंदौली जिले का परवेज उर्फ पप्पू भी शामिल

 
 
जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर गांव के समीप नेशनल हाइवे पर जैसे ही पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की पिकअप से भिड़ंत हो गई।

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसां गांव निवासी परवेज उर्फ पप्पू की जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। शव को घर पर लाया गया है, कुछ ही देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बताते चलें कि परवेज उर्फ पप्पू (35 वर्ष) की तीन दिन पूर्व मिनी बस लखनऊ से वापसी के दौरान सुल्तानपुर के पास बिगड़ गई थी। वह सुल्तानपुर से पिकअप में टोचन करके मिनी बस लेकर आ रहा था। मिनी बस की चालक सीट पर कोई दूसरा व्यक्ति था। वहीं परवेज पिकअप में बैठा था। जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर गांव के समीप नेशनल हाइवे पर जैसे ही पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की पिकअप से भिड़ंत हो गई। इसमें पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पिकअप में बैठे परवेज सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त की, लेकिन डीएल के आधार पर सिर्फ परवेज की ही पहचान हो पाई। पुलिस ने इसकी सूचना परवेज के परिजनों को दी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है। शव को घर पर लाया गया है, कुछ ही देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।