आगामी त्यौहारों व बारावफात के लिए शांति कमेटी की मीटिंग, पुलिस से सहयोग की अपील
चंदौली जिले में आगामी त्यौहारों व बारावफात को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जिले भर के थानों में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति व पीस कमेटी की बैठकें आयोजित करने का फरमान जारी किया था, जिसमें कई जगहों पर आज बैठकें आयोजित की गयीं।
इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर उपरोक्त त्योहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। किसी भी सूचना अथवा जानकारी को पुलिस से साझा करने तथा किसी भी अफवाहों या झूठी खबरों पर यकीन न करने, कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने, किसी नई परम्परा को प्रारम्भ न होने देने एवं शरारती तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।