आगामी त्यौहार को लेकर सैयदराजा थाने पर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
सैयदराजा थाना पर पीस कमेटी की बैठक
होली के समय होने वाले समस्याओं पर चर्चा
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना पर आने वाले त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के सम्मानित संभ्रांत लोगों ने सम्मिलित होकर होली के समय होने वाले समस्याओं से अवगत कराया।
बताते चलें कि 18 मार्च को होने वाले होली के त्यौहार तथा सभी शबे बरात को लेकर आज सैयदराजा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई । जिसमें क्षेत्र के लोगों ने सम्मिलित होकर होली के दौरान होने वाली समस्याओं को बताया । जिस पर थाना प्रभारी ने संबंधित समस्याओं को निस्तारण हेतु संबंधित क्षेत्र के बीट के सिपाहियों को त्वरित निर्देश दिए।
इसके साथ ही साथ थाना प्रभारी ने कहा कि होली व सबा शबे बरात के त्यौहार के समय सभी को शांतिपूर्ण तरीके से इन त्योहारों को मनाने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करने के साथ-साथ त्यौहार को त्योहार के ढंग से मनाने की बात कही गई।
वहीं उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्याएं होती हैं तो उससे मुझे तथा 112 के माध्यम से अवगत कराया जाए ताकि समस्याओं का तुरंत हल निकाला जा सके।
इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।