विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग के अफसरों ने किया पौधारोपण
चंदौली जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग ने कॉन्फ्रेंस ऑफ पंचायत आयोजित किया। इस अवसर पर हरीशंकरी का पौधरोपण किया गया, ताकि लोगों के इसके जरिए पौधा लगाने व उसको संरक्षित करने का संदेश दिया जा सके।
बताया जा रहा है कि वन विभाग सैयदराजा व चंदौली रेंज के अंतर्गत बरहनी ब्लॉक के कसवड़ ग्राम पंचायत व चंदौली ब्लाक के सीकरी ग्राम पंचायत में हरीशंकरी का पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों को विश्व पटल पर पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर पौधों को संरक्षित करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम कसवड़ में क्षेत्रीय वन अधिकारी अमरनाथ सिंह के निर्देशन में छविनाथ त्रिपाठी, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी व मनोज कुमार श्रीवास्तव, सहायक वन्यजीव प्रतिपालक ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रतिभाग किया। जबकि ग्राम सीकरी में रवि कुमार सिंह, वन दरोगा व संजय कुमार, वन दरोगा ने भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरीशंकरी का पौधा लगाकर लोगों को जागरूक करने की पहल की। इस मौके पर मनीष कुमार राय, वन दरोगा भी ग्राम कसवड़ में उपस्थित रहे।