डीएम साहब देखिए.. नगर पंचायत में नंबर 3 के ईंटे से हो रहा है नाले का निर्माण
सैयदराजा नगर पंचायत के अधिकारी व जनप्रतिनिधि हैं मौन
कभी भी गिर सकती है नाली की दीवार
चंदौली जिले की सैयदराजा नगर पंचायत में विकास कार्यों को करने के लिए शासन द्वारा आए हुए धन का दुरुपयोग मनमाने तरीक से किया जा रहा है। इसकी चिंता न तो चेयरमैन को है और न ही नगर पंचायत के प्रभारी अधिशासी अधिकारी को। निर्माण कार्य भी सबसे घटिया किस्म की 3 नंबर वाली ईंट से कराया जा रहा है। फिर सारे लोग मौन हैं। सबकी नजर अब डीएम साहिबा की ओर है। अब देखना है कि इस मामले को नवागत जिलाधिकारी द्वारा किस प्रकार देखा जाता है।
बता दें कि सैयद राजा कस्बे से नेशनल इंटर कॉलेज की तरफ बनने वाले नाले के निर्माण में ठेकेदार द्वारा कार्य को नंबर 3 के ईंट से कराए जाने तथा गुणवत्तापूर्ण मटेरियल न लगाए जाने के कारण खराब क्वालिटी की नाली का निर्माण किया जा रहा है। यह आने वाले दिनों में नगर के लिए एक सिरदर्द बन जाएगा। जिसको देखकर आम जनता खुद ही परेशान है, लेकिन ना ही इस मामले में नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि की कोई नजर पड़ रही है और ना ही इस नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी इसको देखने की जहमत उठा रहे हैं।
अब देखना है कि यह जो निर्माण ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म के ईंट व मसाले से कार्य करा रहा है उस पर जिलाधिकारी महोदया की नजर पड़ती है या नहीं। या एकबार फिर जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौन होकर उनके समर्थन में लगे रहते हैं ।
इस संबंध में जब नगर पंचायत के चेयरमैन ने बताया कि मेरे जानकारी में यह निर्माण कार्य नहीं हो रहा है, लेकिन मैं उसकी जांच करा कर देखता हूं। वहीं जब अधिशासी अधिकारी से फोन पर वार्ता करने की कोशिश की गयी तो कई बार फोन पर घंटी जाने के बाद भी फोन नहीं उठाया गया।
अब सभी की आस तेजतर्रार जिला अधिकारी के ऊपर लगी हुई है और देखना चाह रहे हैं कि मामले में किस प्रकार जांच कराकर कार्रवाई की जाती है।