फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले बाबूलाल व अशोक सिंह का हुआ पोस्टमार्टम
बबुरी व सैयदराजा थाने के थे मृतक
फांसी लगाकर अशोक सिंह व बाबूलाल ने की थी आत्महत्या
शुक्रवार को पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
चंदौली जिले के पोस्टमार्टम हाउस पर सैयदराजा व बबुरी थाना क्षेत्र से फांसी लगाकर आत्महत्या करने के वाले दो व्यक्तियों के शव को लाकर पोस्टमार्टम कराया गया। जिला पोस्टमार्टम हाउस पर पोस्टमार्टम कराने के बादो दोनों की लाश को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
बता दें कि चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के डिलिया गांव के एक व्यक्ति अपने पत्नी के वियोग में आत्महत्या कर ली थी। यह अलीनगर थाना क्षेत्र के अकटेहां निवासी बाबूलाल पुत्र छोटेलाल बताया जा रहा है। इसकी पत्नी 2 महीने पहले उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके डिप्रेशन में होने के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई हैष
वहीं दूसरा मामला बबुरी थाना क्षेत्र के कस्बे का है, जिसमें अशोक सिंह (45 वर्षीय) की लाश उनके ही घर में लटका हुआ मिला था, जिसकी सूचना मिलने पर बबुरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम हाउस जिला मुख्यालय भेज दिया था।
शुक्रवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।