प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की कार्ययोजना पर जोर, लक्ष्य पूरा करने के निर्देश
 

जिलाधिकारी महोदया द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक माह कम से कम दो प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर मत्स्य पालन एवं उद्यान के कृषकों को प्रशिक्षित किया जाय तथा प्रथम् प्रशिक्षण दिनांक 15.12.2022 के पूर्व मत्स्य पालन कृषकों का कराया जाय।
 

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अन्तर्गत जनपद चन्दौली की वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्य योजना तैयार करने हेतु जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय समिति की बैठक कलक्ट्रेट में की गयी, जिसमें जनपद के वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना तैयार करने पर विस्तार से चर्चा की गयी।

इस दौरान  जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जिन परियोजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिक पात्र आवेदन प्राप्त हुए है उनकी डिजिटल,  ई - लाटरी दिनांक 01 दिसबंर 2022 को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कराते हुए चयन की कार्यवाही की जाय तथा जिन परियोजनाओं में पात्र पाये गये आवेदक की संख्या निर्धारित लक्ष्य से कम है, उसमें पात्र पाये गये आवेदकों के चयन की कार्यवाही करते हुए अवशेष लक्ष्य की पूर्ति हेतु वापस किये गये आवेदकों में से पुनः आवश्यक औपचारिकतायें पूर्ण कराने हेतु कार्यवाही करते हुए लक्ष्यों के अनुसार लाभार्थी चयन पूर्ण कराया जाय।

जिलाधिकारी महोदया द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक माह कम से कम दो प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर मत्स्य पालन एवं उद्यान के कृषकों को प्रशिक्षित किया जाय तथा प्रथम् प्रशिक्षण दिनांक 15.12.2022 के पूर्व मत्स्य पालन कृषकों का कराया जाय।
     

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।