प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की जिला इकाई हुई भांग , महंगाई को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन
चंदौली जिले में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में चंदौली जिला इकाई और चंदौली के सभी विधानसभा इकाई को भंग कर दिया गया। साथ ही आगे के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हुयी।
आपको बता दें कि प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के तत्वाधान में 22 अगस्त को प्रदेश के सभी मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस बीच चंदौली धरना स्थल पर हजारों की संख्या में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के कार्यकर्ता, समर्थक, व पार्टी के पदाधिकारीगण महंगाई के मुद्दे एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। साथ ही आरक्षण भी हम लेकर रहेंगे। ऐसे ही 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री लिखित अपना ज्ञापन सौंपेंगे।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भोला बिंद, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मोतीलाल बिंद, प्रदेश संगठन मंत्री रामअवतार बिंद, सीताराम बिंद, कवि राम लाल बिंद, रमेश बिंद, महिला मोर्चा अध्यक्ष हीरावती देवी, प्रेम कुमार लोग उपस्थित रहे।