डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने आनंद मिश्रा, मंत्री पद पर पौरुष राय
 

चंदौली जिले में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा चंदौली के चुनाव में अध्यक्ष बने आनंद मिश्रा तो मंत्री बने पौरुष राय।  

 
चंदौली के चुनाव में अध्यक्ष बने आनंद मिश्रा तो मंत्री बने पौरुष राय

चंदौली जिले में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा चंदौली के चुनाव में अध्यक्ष बने आनंद मिश्रा तो मंत्री बने पौरुष राय।  


चंदौली जिले में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के 2 वर्षीय अधिवेशन का आज पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के सेमिनार हॉल में प्रांतीय पर्यवेक्षक के रूप में महामंत्री उमेश चंद्र मिश्र एवं कोषा अध्यक्ष अजय पांडे की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ । 


इस दौरान आनंद मिश्रा अध्यक्ष पद पर 30 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जे। एन.राय को 18 मतों से हराया । वहीं महामंत्री पद पर पौरुष राय ने 28 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रुपेश यादव को 17 मत से हराया । इसके साथ ही कोषाध्यक्ष के पद पर संतोष सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर बृजेश सिंह, संगठन मंत्री के पद पर जितेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री के पद पर अजय यादव विजई हुए। 

 चुनाव में कुल जिले के 42 फार्मासिस्ट एवं चीफ फार्मासिस्ट ने भाग लिया । जिसमें पर्यवेक्षक द्वारा आनंद सिंह को अध्यक्ष पद पर विजई घोषित करने के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों के विजई होने की घोषणा की । वहीं पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर उन्हें जीत की बधाई दी गयी । 

इस दौरान सभी फार्मासिस्ट व चीफ फार्मासिस्ट के साथ के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।