देखिए वीडियो : इस जगह होगा प्रधानमंत्री की जनसभा
 

चंदौली जिले के चकिया विधानसभा क्षेत्र में हाईवे के किनारे प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 3 फरवरी को होना सुनिश्चित हो गया है। जिसके लिए टीम  काम करने में जुट गई है ।

 

देखिए वीडियो

इस जगह होगा प्रधानमंत्री की जनसभा
 

चंदौली जिले के चकिया विधानसभा क्षेत्र में हाईवे के किनारे प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 3 फरवरी को होना सुनिश्चित हो गया है। जिसके लिए टीम  काम करने में जुट गई है ।

बताते चलें कि 3 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चंदौली जिले में जनसभा का कार्यक्रम फाइनल हुआ है। जिसके लिए प्रधानमंत्री कार्यक्रम के लिए आई हुई टीम द्वारा बाजीतपुर व मंडी समिति के बगल में एक प्लाट में यह कार्यक्रम निर्धारित किया गया है । 

 

<a href=https://youtube.com/embed/nSIW4AO9RQc?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/nSIW4AO9RQc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

इस कार्यक्रम स्थल पर पंडाल आदि के कार्यों की शुरुआत कर दी गई है । जिसमें सुरक्षा एजेंसी के साथ अन्य लोग काम पर लग गए हैं और कानपुर के पूजा पंडाल व टेंट हाउस की सामग्री भी आ चुकी है।