प्रोफेसर रामगोपाल बोले- प्रदेश में चल रही है सपा की आंधी, 10 मार्च को खत्म हो जाएगा
प्रोफेसर रामगोपाल का ऐलान
प्रदेश में चल रही है सपा की आंधी
10 मार्च को खत्म होगा प्रदेश का रावणराज
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल वर्मा ने चंदौली जिले में चंदौली समाचार के एडिटर विजय तिवारी के साथ खास बातचीत करते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की आंधी चल रही है और 1977 जैसे हालात दिखाई देने वाले हैं। लोग डर के मारे भले न बोल रहे हों, लेकिन इसका असर मतदान पर दिख रहा है। 10 मार्च को मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी का रावणराज खत्म हो जाएगा।
चंदौली समाचार से बातचीत करते हुए प्रोफेसर रामगोपाल ने बताया कि पहले दो चरणों में समाजवादी पार्टी काफी बेहतर परफारमेंस के साथ आगे बढ़ने लगी थी और उसके बाद के दो चरणों में समाजवादी पार्टी ने अपने सीटों की संख्या 120 तक कर ली थी। अब तक हुए 5 चरणों के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अब छठे और सातवें चरण के मतदान में समाजवादी पार्टी बोनस के रूप में आगे बढ़ रही है।
प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी नौकरीपेशा वर्ग और अन्य लोग काफी परेशान रहे। अब विधानसभा चुनाव के समय लोग खामोशी के साथ समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने जा रहे हैं और जनता अबकी बार भारतीय जनता पार्टी के रावणराज को खत्म करने के लिए मतदान कर रही है। अबकी बार समाजवादी पार्टी भारी बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी और अखिलेश यादव दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।