कन्हैया के समर्थन में हिन्दूवादी संगठनों का प्रदर्शन, सीओ सदर ने लिया ज्ञापन
पूरे दिन परेशान रही पुलिस, हिन्दूवादी संगठनों का विरोध प्रदर्शन, अधिकारियों के नाम सौंपा ज्ञापन
चंदौली जिले में भी उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थक कन्हैया कुमार की हत्या के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन जारी है। इस घटना को लेकर चंदौली जिले के लोगों ने नाराजगी जताई और जुलूस निकालकर घटना पर विरोध जताया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान की गहलोत सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
आपको बता दें कि उदयपुर निवासी टेलर कन्हैया कुमार की ओर से नुपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पर अपनी बात साझा की गयी थी। इससे हत्यारे खफा थे। वहीं दहाड़े दुकान में घुसकर उनकी गला रेत कर हत्या कर दी और हत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस घटना के बाद से राजस्थान में हिंसा भड़क गई है और इसका असर देश के अन्य राज्यों में भी दिखाई दे रहा है।
इसी घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने जिला मुख्यालय और मुगलसराय कस्बे में जुलूस निकाला और अशोक गहलोत पर सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए। इस दौरान पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोककर उनको समझाने बुझाने का प्रयास किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने उन्हें चाय पर चर्चा के लिए बुलाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नाम संबोधित पुलिस अधिकारी राजवीर सिंह को सौंपा और कहा कि आतंकी सोच के लोग प्रधानमंत्री को भी धमकी दे रहे हैं। इन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। हिंदूवादी संगठनों के विरोध को देखते हुए पूरे दिन जनपद में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में देखा गया।