स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो रैली का हुआ आयोजन
 

जिला मुख्यालय पर आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो रैली का आयोजन किया गया । जोकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 
 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो रैली का आयोजन

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो रैली का आयोजन किया गया । जोकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

 बता दे की जनपद में होने वाले पल्स पोलियो महा अभियान की शुरुआत हो गयी है जिसे सफल क्रियान्वयन बनाने हेतु आज 16 मार्च को प्रातः 10:00 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से पल्स पोलियो जागरण रैली निकाली गई। जो कि ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर समाप्त हुई।  वही इस रैली में  निजी नर्सिंग कॉलेज छात्र-छात्राओं ने सम्मिलित होकर लोगों को जागरुक करने का कार्य किया । इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा छात्रों को क्षेत्र में पल्स पोलियो के पहले दिन ड्राप पिलाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का आग्रह करने और उन्हें पहले दिन पल्स पोलियो के डोज पिलाने के असर के बारे में भी बताने का कार्य किया गया। 

 

 इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान इसलिए चलाया जाता है कि भारत में यह 7% समाप्त है लेकिन विदेश से आने जाने वाले लोगों से कहीं ना कहीं देश में न फैल जाए इसके लिए यह अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित करने का कार्य किया जाता है।

<a href=https://youtube.com/embed/i89IU9sybcU?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/i89IU9sybcU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">  

 इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एनके प्रसाद जिला वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर के साथ ही साथ रैली में यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं एमडी नरसिंह एवं पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण सम्मिलित रहे।