भक्तों की भीड़ को नहीं रोक सकी बरसात, सैयदराजा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
 

इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिले की पुलिस ने नुक्कड़ों एवं चौराहों के साथ-साथ पंडालों में भी सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती कर रखी है, जिससे शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलती रहे।
 

नवरात्रि पर दुर्गा पंडालों में भीड़

दूर-दूर से आ रहे दर्शनार्थी

देखते बन रहा था लोगों का जनसैलाब

चंदौली जिले के सैयदराजा इलाके में दुर्गा पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिरों के पंडालों में दर्शन करने के लिए दर्शनार्थी का रेला उमड़ रहा है। मेले के दौरान होने वाली बरसात भी लोगों को रोक नहीं पा रही है। वहीं स्थानीय पुलिस शांति व्यवस्था एवं देखरेख में जुटी हुयी है।

आपको बता दें कि चंदौली जिले के सैयदराजा सहित अन्य जगहों पर नवरात्रि के समाप्ति एवं नवमी के दिन पंडालों में स्थापित की गई मूर्तियों को दर्शन करने के लिए क्षेत्र कई गांवों से भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान हो रही बरसात के बावजूद भी दर्शनार्थी देवी के दर्शन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

 इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिले की पुलिस ने नुक्कड़ों एवं चौराहों के साथ-साथ पंडालों में भी सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती कर रखी है, जिससे शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलती रहे। सैयदराजा क्षेत्र में एक प्लाटून पीएसी भी लगायी गयी है। 

जिले की पुलिस फोर्स की टीम के साथ-साथ सैयदराजा थाने की पुलिस व क्षेत्राधिकारी लगातार बरसात में भी हर पंडालों में चक्रमण करते देखे गए और जहां कहीं खामियां मिलीं, उनको निर्देशित करते रहे। वही इस संबंध में  सदर क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि आज नवरात्रि की समाप्ति एवं नवमी के दिन दुर्गा के दर्शन के लिए लोगों की अपार श्रद्धा और भक्ति के कारण भीड़ देखने को मिल रही है। बारिश के बावजूद भी लोगों की भीड़ आ रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह जगह पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।