महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या ने की जनसुनवाई, 11 फरियादियों ने लगायी गुहार
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम सभा मवई कला के पंचायत भवन में महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराते हुए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान को बताया गया। इस मौके पर आयोग की सदस्य शशि मौर्या ने महिलाओं से जुड़े मामलों पर विस्तार से चर्चा की।
आयोग की सदस्य शशि मौर्या ने तत्पश्चात लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जनसुनवाई की गई, जिसमें कुल 11 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे। इनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर सी.ओ. रघुराज, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, एस.एच.ओ. महिला थाना, पैनल अधिवक्ता, महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक इत्यादि सभी लोग उपस्थित रहे ।