किसान नेता राकेश टिकैत चंदौली में किसान मजदूर पंचायत को करेंगे संबोधित
देश के किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जय माँ शारदा मंगल वाटिका, चन्दौली में एक किसान मजदूर महापंचायत को संबोधित करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने बताया कि किसानों को मुफ्त बिजली देने के वायदे, ट्रैक्टर-ट्राली पर सामुहिक रूप से बैठने के ऊपर 10 हजार का जुर्माने को तत्काल वापस लेने,, आवारा पशुओं से बचाने के लिए लगाए जाने वाले कंटीले तारों के रोक पर तत्काल आदेश वापस लेने, गन्ना पेराई से पहले किसानों का पूर्ण भुगतान करने, किसानों को शुगर अमेंडमेंट एक्ट के तहत 14 दिन में गन्ने का भुगतान करने,बीज और उर्वरक की सभी केंद्रों पर समुचित ब्यवस्था करने, धान की खरीद के लिए पर्याप्त क्रय केंद्र खोलें जाने को लेकर पंचायत को संबोधित करेंगे।