आज रिटायर होने पर रामकेवल राय को दी गयी विदाई
कार्यरत उप निरीक्षक को आज सेवानिवृत्त होने के बाद पुलिस लाइन में विदाई दी गई। उन्हें इस अवसर पर उपहार देकर उनके अच्छे स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की गई।
May 31, 2022, 17:16 IST
उप निरीक्षक को आज सेवानिवृत्त होने के बाद पुलिस लाइन में विदाई दी गई
चंदौली जिले की पुलिस में कार्यरत उप निरीक्षक को आज सेवानिवृत्त होने के बाद पुलिस लाइन में विदाई दी गई। उन्हें इस अवसर पर उपहार देकर उनके अच्छे स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की गई।
आपको बता दें कि चंदौली पुलिस के द्वारा पुलिस लाइन में हर महीने की आखिरी तारीख पर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को भावभीनी विदाई दी जाती है। इस अवसर पर पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन द्वारा अधिवर्षता की आयु पूरी करने वाले पुलिस उपनिरीक्षक रामकेवल राय को भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर पुलिस के लोगों ने उनको पुष्पमाला, वस्त्र और उपहार भेंट कर उनके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना की और विदाई देते हुए कहा कि भविष्य में जब कभी भी पुलिस के लोगों की उनको जरूरत होगी पुलिस बल के साथ खड़ा मिलेगा।