मारपीट में घायल रामू यादव की ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप 
 

ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान शुक्रवार को रामू यादव की मौत हो गई। रामू यादव की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने रामू यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 

30 मई को दरौली गांव में हुयी थी मारपीट, ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने 151 में की है कार्रवाई

 

चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के दरौली गांव में 30 मई को सबेरे 5 बजे हुयी मारपीट में घायल रामू यादव (75 साल) की आज वाराणसी जिले के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई है, जबकि घटना में घायल अशोक यादव (46 साल) का चंदौली जिला अस्पताल के नजदीक एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं परिवार के लोग पुलिस के ऊपर मामले में लीपापोती और आरोपियों को बचाने का आरोप लगा रहे हैं।

 जानकारी के अनुसार कंदवा थाना क्षेत्र के दरौली गांव में आपस में दो परिवारों के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें आपसी बातचीत से मामला निपट गया था। लेकिन 30 मई को एक बार फिर आरोपी परिवार ने रामू यादव और उनके बेटे अशोक यादव तथा अभिषेक यादव को मारकर घायल कर दिया था। घटना के बाद पुलिस में अशोक यादव और रामू यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां रामू यादव की हालत गंभीर को देखते हुए उन्हें वाराणसी जिले के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया था।

 ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान शुक्रवार को रामू यादव की मौत हो गई। रामू यादव की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने रामू यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 परिवार के लोगों का कहना है कि उनके साथ मारपीट करने वाले विजयी यादव, उनके बेटे पंकज यादव के साथ-साथ विजयी की पत्नी सीमा यादव और उनकी लड़की आरती यादव शामिल थीं। इन सभी ने पीड़ित पक्ष के लोगों को लाठी डंडे और रॉड मारकर अधमरा कर दिया था। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस में सभी लोगों का 151 में चालान करके जमानत कराने में मदद की है। फिलहाल आरोपियों को घर से भगा भी दिया है।

 घरवालों की मांग है कि सभी मारपीट करने वालों पर 302 का मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जानी चाहिए, जबकि पुलिस इस मामले को निपटाने में लगी हुई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कंदवा पुलिस ने इसमें लाखों रुपए लेकर आरोपियों को हल्की धाराओं में मामले को दर्ज करते हुए बचाने की पहल की है। 

पुलिस के आला अधिकारियों से अनुरोध है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर 302 का मुकदमा दर्ज कराएं और उचित कार्यवाही करते हुए उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजने की प्रक्रिया सुनिश्चित कराएं।

वहीं मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि पहले की कार्रवाई में 151 में मामला दर्ज हुआ था। अब मौत के बाद विवेचना व पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अन्य धाराएं बढ़ा दी जाएंगी।