सड़क सुरक्षा माह में चल रहा है जागरूकता अभियान, देखिए अलग अलग की तस्वीरें
चंदौली जिले में सड़क सुरक्षा माह 2022 के दौरान तरह तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिले के कई जगहों पर 19 मई से 18 जून तक के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अलग अलग इलाकों में पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं एवं आम जनता को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने तथा यातायात के नियमों के पालन करने हेतु लगातार कार्यशालाओं के जरिए प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ विद्यालयों में बच्चों को यातायात नियमों के प्रति सजग करने हेतु विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप जैसे- पेंटिंग, निबंध, नाटक, वक्तव्य भी कराए जा रहे हैं।
इसके अलावा पम्पलेट व ट्रैफिक संकेतों, चिन्हों आदि के विषय में विस्तार से बताया व समझाया जा रहा है।
हरिद्वार इंटर कालेज कमालपुर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता के सम्बन्ध में चौकी प्रभारी के नेतृत्व में
सेंट जासेफ स्कूल चहनिया में प्रभारी निरीक्षक बलुआ के नेतृत्व में किया गया यातायात जागरूकता कार्यक्रम